दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ज़माने क्या जाने,होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं,
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने? Read More...
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए.. Read More...
मेरा दिल भी उस मातम से सेहर जाता है
हां मेरी आँखों में वो मंज़र नजर आता है ....
बददुआ मेरी ये लाचार हुकूमत न रहे
शर्म आती है इसपे, दोगली सियासत न रहे
मुझे उन दुधमुहीं जिंदगानियों का ख्याल आता है… Read More...
"वो आऐ मेरी जिन्दगी में कहानी बनकर ,
इस दिल में रहे प्यार की निशानी बन कर,
अकसर जिन्हें हम जगह देते है इस दिल में,
वो आँखों से निकल जाते है पानी बन कर.." Read More...
मेरा ऐतबार कम था किसी के ऐतबार के सामने...
मेरा इंतजार कम था किसी के इंतजार के सामने,
दे दी उसने अपनी चाहत किसी ओर काे
शायद मेरा प्यार कम था किसी के प्यार के सामने. Read More...
जिस राह पर हर बार मुझे कोई अपना छलता रहा
फिर भी ना जाने क्यूँ मै उसी राह पर चलता रहा
सोचा बहुत इस बार रोसनी नहीं धुआँ दूंगा
लेकिन चिराग था फितरत से जलता रहा....जलता रहा Read More...