दूर रहके भी तम्हारी हर खबर रखते है…
हम पास तुम्हें इस कदर रखते है …..
Tag - Hindi Dosti Shayari
कांटेक्ट लिस्ट में लिपटी हुई दोस्ती
आज दोस्ती दिवस पर सारे दोस्तों को एक साथ मेसेज ब्रॉडकास्ट कर दिया।
नए पुराने जितने भी नम्बर सेव थे सबको।
डीपी भी नही लगाई।
जिनके पास नम्बर नहीं थे उनमें से कुछ को मेरे लड़की होने की आस जगी।
😂 सीधा व्हाट्स एप वीडियो काल करके चेक करने लगे।
कुछ पहचान नही पाए।
सेम टू यु बोलने के बजाय हु इज दिस से रिप्लाई करने लगे।
नाम बताने के बाद …
तारीखों में बंध गयी अब यारी-ऐ दोस्ती, रोज जताने की फुर्शत कहां रही
चंद नोटो को कमाने में मसरूफ़ हो गए अपने, हाल सुनने -सुनाने की जरूरत कहां रही
कागज के नोट सी हो गयी इजहार-ऐ दोस्ती,बिना मतलब निभाने की प्रीत कहां रही
जरूरत के हिसाब से बनने लगे अब दोस्त यहां
कृष्ण-सुदामा की यारी कहां रही
किस मोड़ पे कौन अपना अब बदल जाये
भरोसे के अहसास की वो डोरी कहां रही…….