
Bhai Dooj Wishes in Hindi
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.
‘Happy Bhai dooj’!
प्यारे भैया घर मेरे आना
मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना
मिठाई और खाना खा कर जाना
दुआएं लेकर मेरी जाना
Happy Bhai Dooj!
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है
हैप्पी भाई दूज
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Happy Bhai Dooj
भाई जब मेरे घर आया
मेरा दिल बहुत हर्षाया
प्रेम से मैंने तिलक लगाया
प्रेम से भाई दूज मनाया
Happy Bhai Dooj!
थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली
मेरी बहना है सबसे प्यारी
रखती है मेरी हर बात का ध्यान
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार
हैप्पी भाई दूज!
आए ये दिन जिसका थे इंतज़ार
कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएंगी आज मुझे ख़ुशिया हज़ार!
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे ये बंधन हमेशा
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Best Wishes For Bhai Dooj In Hindi

राजा भैया जल्दी से आजा
मिलकर अपनी बहन से
कर ले पुरानी यादें ताजा
लगवा कर तिलक माथे पर
भाई दूज का फ़र्ज़ निभा जा
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज
अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!
Happy Bhai Dooj
किया खूब उसकी चल ढाल है ,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,
वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!
Happy Bhai Dooj
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
Happy Bhai Dooj 2021
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.
*** Happy Bhai Dooj **
लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
Happy Bhai Dooj
भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!
Happy Bhai Dooj
फ़िक्र है, हर गली में ज़िक्र है
आ रहा है भाई बहन से मिलने
लेकर प्रेम और उपहार
चलो बहनों करें भाई का सत्कार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें
सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा
उन्नति की राह मिले तुम्हें
इसी दुआ के साथ
भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Bhai Dooj Greetings 2021 SMS

प्रेम और ख़ुशी का है ये दिन
भाई से मिलन का है ये दिन
आंखें बिछाए बैठी हूं
जल्दी आ भाई, मुझे गले से लगा भाई
हैप्पी भाई दूज!
आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Happy Bhai Dooj
मेरे दिल की यही कामना है
मिली तुम्हें ख़ुशियां हज़ार
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई दूज का त्यौहार है
बहन मांगे भाई से ढेर सारा प्यार
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद ख़ुश रहो हर पल हर दिन
Happy Bhai Dooj!
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार
बस मुझ से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
Happy Bhai Dooj!
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार
बस मुझ से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
Happy Bhai Dooj!
महलों की रानी, मेरी बहना प्यारी,
दुआ है मेरी रब से जारी
खुश रहे तू सदा प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई
अब मुझसे बात कर हो गई ग़लती मुझसे
अब अपनी बहन को माफ़ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक़्त मेरा
देख फ़लक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
Happy Bhai Dooj Sms In Hindi

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.
Happy Bhai Dooj
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
पुरानी यादें, पुरानी बातें
भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें
कर लो फिर से ताज़ा
भाई दूज के अवसर पर
हैप्पी भाई दूज
तितली उड़ी फूल पर चढ़ी
बहनों उठी छत पर चढ़ी
आया भाई बहन के घर
बहन तिलक लगाने मचल उठी
Happy Bhai Dooj!
एक बहन का प्यार
भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत होती है
सब कुछ ख़र्च हो जाता है
लेकिन प्यार के वो खज़ाने
याद रहते हैं
हैप्पी भाई दूज!
ख़ुश क़िस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है
ख़ुश क़िस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है
ख़ुश क़िस्मत होते हैं लोग जिन्हें ये संसार मिलता है
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
नासमझ है तेरी गुड़िया
गुस्ताख़ी उसकी माफ़ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर
चल उसको अब साफ़ कर.
भाई दूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो
और वो हर चीज़ आपके पास रहे
जो आप के लिए ज़रूरी हो
हैप्पी भाई दूज
ना मुझे दौलत का शौक़ है
ना मुझे शोहरत का शौक़ है
मुझे तो बस भाई तेरे
मीठे बोल और प्यार का शौक़ है
Happy Bhai Dooj!
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi 2021 for Whatsapp

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनायें !
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2021
आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!!
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
Happy भाईदूज
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
धनतेरस मई आप धनवान हो,
रूपचौदस मई आप रूपवान हो,
दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.
आपको और आपके पूरे परिवार को
भाईदूज की शुभकामनायें
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
Happy भाईदूज
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
शुभ भाईदूज
Thoughts on Bhai Dooj in Hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,
उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.
हैप्पी भाईदूज.
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम ,
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम ,
ततुझी से है सुबह की शुरुआत ,
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!
जान कहने वाली #गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही,लेकिन.
ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,
भैया मेरे छोटी को न भूलना ,
देखो ये ना निभाना , निभाना..!!
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का ,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर ,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!
बाँध के हमे रेशम की डोरी ,
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
नाज़ुक है जो कांच के जैसी ,
पर जीवन भर जाए न तोड़ी,
जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!
शायद वो सावन भी आये ,
जो बहिन का रंग न लाये।
बहिन पराये देश बसी हो ,
अगर वो तुम तक पहुंच न पाए,
याद का दीपक जलना , जलना..!
न सोना न चांदी,
न कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!
Happy Bhai Images


