Sad Shayari

0 9,784

कभी-कभी ज़िंदगी अनुकरणीय दुखों और आंसूओं से भरी होती है। हमारे अंदर छिपी भावनाएं और दर्द को व्यक्त करने का एक तरीका है सजीव शब्दों के माध्यम से। हिंदी शायरी, इस विश्वास को जीवंत करने का एक खूबसूरत और मधुर रास्ता है। यह शायरी आपके दर्द को सहारा देती है, आपके अनुभवों को समझती है और आपकी मन की भावनाओं को स्पष्ट करती है

Sad Shayari- सैड शायरी

Sad Shayari in Hindi

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेता गुनाह होने से पहले।
😢😒😢😒

Sad Shayari in Hindi

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा रहे है ||

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं ||

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो शायरी में बयान ऐ दिल,
कुछ लोग टूट जाते हैं
इसे अपनी दास्तान समझकर।

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा।

Sad Shayari for Girls

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।|

Sad Shayari in Hindi whatsapp sad status

बुरा तो तब लगता है,
जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो और
वो हमे इग्नोर करता है |।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

Heart Touching Sad Shayari

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे !

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार ||

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari
Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।

Latest Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,
आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,
किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.

उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं.

याद बन कर मुझे सताओ ना तुम इस तरह,
तेरी याद में मेरा रो रो कर बुरा हाल है,
बस एक बार मेरी ज़िन्दगी में वापस आ जाओ,
मेरे दिल में बस अब तेरा ही ख्याल है.

इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके.

अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,
अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए,
प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था,
बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए.

वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,
हमे कभी न रोने की कसम दे गए.

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

2 Line Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है ||

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से ||

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ

Sad Shayari for Life in Hindi

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे 😢😢 |

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

जो अपने आप को सरल रखता है,
वही सर्वोत्तम होता है ||

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी, अब तुझसे नहीं डरते हम।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

पहले भी जीते थे, मगर जब से मिली है जिंदगी,
सीधी नहीं है, दूर तक उलझी है जिंदगी,
अच्छी भली थी दूर से, जब पास आई खो गई,
जिसमें न आए कुछ नजर वो रोशनी है जिंदगी।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

Sad Shayari, Sad Shayari in hindi, whatsapp sad status, Breakup shayari

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Download Image

Donalod Image
 Please wait while your url is generating... 3